कोरोना मानवता के खिलाफ संकट, सब मिलकर इसका सामना करें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh newsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना मानवता के खिलाफ संकट है, सबको मिलकर इसका सामना करना होगा। सभी मिलकर 31 मई तक समूचे नर्मदापुरम संभाग को कोरोना मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करें। संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, परन्तु इस बात का बहुत ध्यान रखा जाए कि जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल में गठित जिला, खंड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह संतोषजनक है कि अब पॉजिटिव केस कम आ रहे हैं, ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि संभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सजगता बरती जाए। किल-कोरोना अभियान का सतत संचालन किया जाए। लोगों को मास्क का उपयोग करने, सेनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निरंतर जागरूक किया जाए। ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है और वे सही मायनों में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।
किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल हरदा से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष में सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, विधायक सर्वश्री डॉ. सीतासरन शर्मा, श्री विजयपाल सिंह, श्री ठाकुर दास नागवंशी, श्री प्रेमशंकर वर्मा, कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री जे.एस. कुशवाह, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर उपस्थित रहे।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news