• Fri. Sep 27th, 2024

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। श्री मोदी ने कहा कि महामारी के फैलाव को रोकने के लिए पांच स्तरीय रणनीति टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करना चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने जनता के बीच कोविड-19 के प्रबंधन और जागरूकता के संबंध में निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के प्रबंधन में जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया।

कोविड व्यवहार के लिए इस महीने की छह तारीख से लेकर चौदह तारीख तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें शत प्रतिशत मास्क पहनने, व्यक्तिगत स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों तथा कार्यस्थलों और स्वास्थ्य सुविधाओं में साफ-सफाई पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने निषेध क्षेत्रों में उपायो के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को कोविड-19 का फैलाव रोकने के लिए कड़े और व्यापक कदम उठाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम भेजने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति करण दिया गया।

इसमें कहा गया कि दस राज्यों की कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। इन्हीं राज्यों में कोविड-19 से सर्वाधिक मौत हुई है। बैठक में कहा गया कि महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्थिति चिंताजनक है।

बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भी प्रस्तुति दी गई। इसमें कहा गया कि घरेलू स्तर पर जरूरत के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध कराने के सभी प्रयास चल रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद देशों को भी वैक्सीन पुहंचाई जा रही है।

बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, गृहसचिव, स्वास्थ्य सचिव तथा वैक्सीन पर उच्चाधिकार समूह के अध्यक्ष शामिल थे।
===================
courtesy
===================
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *