• Tue. May 20th, 2025 8:49:36 PM

अनगिनत देशभक्तों के बलिदान से देश हुआ स्वतंत्र

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 23, 2016
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में ” याद करो कुर्बानी” कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनगिनत देशभक्तों के त्याग, तपस्या और बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ है। ‘आजादी 70 वर्ष याद करो कुर्बानी” कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे सभी देशभक्तों को स्मरण करना और श्रद्धांजलि देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्र-गान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों का स्मरण करवाया है। मध्यप्रदेश में भी हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिये बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के लिये प्रामाणिकता से जियें और अपने नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में मंत्रीमंडल के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *