ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल महीने के अंत में भारत आएंगे
todayindia,today india,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल महीने के अंत में भारत आएंगे। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद श्री जॉनसन की यह पहली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय यात्रा होगी। उन्होंने इससे पहले जनवरी में भारत यात्रा की योजना बनाई थी।
इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत को तेज करने का प्रयास करना था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।
इस बीच, विदेश सचिव हर्ष वी. श्रृंगला ने कल नई दिल्ली में ब्रिटेन के राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के विदेश राज्य मंत्री तारिक अहमद के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मामलों पर विस्तार से चर्चा की।
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर के साथ भी श्री अहमद की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। श्री अहमद ने गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से भी मुलाकात की।
=============================
Courtesy
=============================
todayindia,today india,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news