निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsचुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले की घटना की और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सुश्री बनर्जी के घायल होने पर मुख्य सचिव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर्याप्त नहीं है।चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले की घटना की और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सुश्री बनर्जी के घायल होने पर मुख्य सचिव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर्याप्त नहीं है।
मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को आज शाम तक पूरे मामले पर और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने तथा जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को पिछले बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान पैर और पीठ में चोट लगी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने उन्हें धक्का दिया है। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के घर होने पर चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से आज शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है।
==============
courtesy
==============