देश में अब तक दो करोड 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाये गये
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsदेश भर में अब तक दो करोड 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 13 लाख 59 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
इस बीच देश में कोविड 19 से स्वस्थ होने की दर 96 दशमलव नौ-छह प्रतिशत हो गई है और पिछले 24 घंटों में 20 हजार रोगी महामारी से स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोविड महामारी का प्रकोप फैलने के बाद से अब तक कुल एक करोड 9 लाख से अधिक रोगी ठीक हुए हैं।
इस समय देश में कुल एक लाख 84 हजार 598 रोगियों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण की पुष्टि वाले लोगों की कुल संख्या का एक दशमलव छह चार प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 17 हजार 921 नये मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड 12 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 133 लोगों की कोविड से मौत हुई है जिससे अब तक मौत का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या एक लाख 58 हजार पहुंच गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में विभिन्न प्रयोगशालाओं में सात लाख 63 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक 22 करोड 34 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।
==============
courtesy
==============
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news