रायपुर, 12 अगस्त 2016
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दुर्ग जिले के ग्राम कोड़िया में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव में लोगों को सम्बोधित करते हुए मुनगा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल परिसरों में मुनगा के पेड़ लगाने का प्रयास किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा – मुनगा सिर्फ तीन साल में फलने लगता है। यह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आयरन का एक बेहतर स्रोत है। इससे कारण सब्जी और दाल को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट बनाने में इसकी अहम भूमिका है। प्रोटीन और आयरन की जरूरत को देखते हुए भोजन के रूप में मुनगा बहुत अच्छा होता है। हमारा प्रयास है कि मुनगा के पेड़ आंगनबाड़ियों और स्कूलों में लगाया जाए जिससे वहां के बच्चे इनका उपयोग कर सके। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र, छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक अहिवारा श्री सांवला राम डाहरे, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित श्री भरत साय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम श्री श्रीनिवास राव मद्दी, अध्यक्ष जिला पंचायत, दुर्ग श्रीमती माया बेलचंदन, भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त श्री गजेंद्र यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा श्री जयसिंह राजपूत, सरपंच ग्राम पंचायत कोड़िया श्रीमती बसंती बाई साहू सहित प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री बी.एल. शरण, कमिश्नर श्री ब्रजेश चंद्र मिश्र, कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता, मुख्य वन संरक्षक दुर्ग श्री व्ही. श्रीनिवास राव सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।