प्रधानमंत्री ने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्हें इतिहास में भूला दिया गया
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जैसे लोगों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काफ्रेंस के जरिए आज उत्तरप्रदेश में बहराइच जिले में महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तोरा झील के विकासात्मक निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के अवसर पर यह बात कही। श्री मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया।
महाराजा सुहेलदेव की 112वीं जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दीबेन भी मौजूद थे।
परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की घोडे पर सवार मूर्ति का निर्माण के अलावा कैफिटेरिया, गेस्ट हाउस और बच्चों के पार्क का भी निर्माण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शुरू होने वाले निर्माण कार्य लोगों को प्रेरित करेंगे और मेडिकल कॉलेज के खुल जाने से पूर्वांचल क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बेहतर होगी। इससे न केवल आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा की सुविधा मिलेगी बल्कि नेपाल के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहराइच जिले के विकास से स्थानीय कारीगरों और मजदूरों का जीवनस्तर ऊपर उठेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रदेश में कई विकासात्मक काम किए जा रहे हैं जिनमें पर्यटन का विकास और अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के और राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में ज्यादा पर्यटक आते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि प्रदेश में अप्रत्याशित विकास हो सके।
===========
courtesy
===========
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india