• Fri. Nov 22nd, 2024

देश में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के लिए कोविड-19 टीके का दूसरा चरण आज से आरम्‍भ
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-13 february 2021,13-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि यह दूसरा टीका उन लाभार्थियों को लगाया जा रहा है, जिन्हें विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दिन 16 जनवरी को लगाया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि दूसरे चरण की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
==========================================================
जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता
जापान में शनिवार शाम 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पूरे देश में महसूस किए गए, भूकंप का सबसे ज्यादा असर फुकुशिमा प्रांत में रहा। जापान की मेटेरोलॉजिकल एजेंसी ने कहा है कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है।
===========================================================
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा–केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को आत्मानिर्भर बनाएगी; दूरदराज के इलाकों का भी विकास किया जाएगा
संसद ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक, 2021 आज पारित कर दिया। लोकसभा में यह विधेयक आज पारित हुआ, जबकि राज्‍यसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।विधेयक में अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम केन्‍द्र शासित-एजीएमयूटी कैडर के साथ जम्मू-कश्मीर संवर्ग का विलय करने का प्रावधान है।
===========================================================
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा–आम बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केन्‍द्रीय बजट में समाहित सुधार और पहल के जरिये भारत आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि यह बजट कोविड की स्थिति से प्रभावित देश की अर्थव्‍यवस्‍था के वि‍कास में आवश्‍यक प्रोत्‍साहन देगा। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकर द्वारा किये गये सुधारों से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था आने वाले दिनों में विश्‍व की शीर्ष अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक होगी।
===========================================================
चेन्नई में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्टा मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बनाए; रोहित शर्मा का शानदार 161 रन का योगदान
चेन्‍नई में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा ने शानदार एक सौ 61 रन की पारी खेली। अजिंक्‍य रहाणे ने 67 और चेतेश्‍वर पुजारा ने 21 रन बनाए। शुभमान गिल और विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हुए।
=========================================================
आज विश्‍व रेडियो दिवस मनाया जा रहा है
विश्व रेडियो दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इस दिवस को 2011 में यूनेस्को के सदस्य राज्यों द्वारा घोषित किया गया था और बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2021 में इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाया गया था। यूनेस्को के अनुसार, रेडियो मानवता का जश्न मनाने का एक सशक्त माध्यम है और लोकतांत्रिक प्रचार के लिए एक मंच का गठन करता है।
==========================================================
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हुई
देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11 हजार 3 सौ 95 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ 6 लाख छह सौ 25 तक पहुंच गई है।
==========================================================
Courtesy
===========
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-13 february 2021,13-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *