प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की न्यायपालिका ने हमेशा संविधान की सकारात्मक
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-6 february 2021,6-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam materialऔर रचनात्मक व्याख्या कर इसे मजबूत किया है और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखकर अपने कर्तव्य का पालन किया है। आज गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में वर्चुअल माध्यम से श्री मोदी ने कहा कि देश के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा हो या राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता, न्यायपालिका ने हमेशा अपना कर्तव्य निभाया है।
============================================================
चेन्नई में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 454 रन बनाए
चेन्नई में भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 454 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया।
============================================================
म्यामां में सेना ने टवीटर और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले, सेना ने सात फरवरी तक के लिए फेसबुक को भी बंद रखने के आदेश दिए थे।
============================================================
केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक देशभर में कुल 56 लाख 36 हजार आठ सौ 68 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाये गये। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव डॉक्टर मनोहर अगनानी ने बताया कि कुल लाभार्थियों में 52 लाख 66 हजार एक सौ 75 स्वास्थ्य-कर्मी शामिल हैं। बाकी के तीन लाख 70 हजार छह सौ 93 लाभार्थी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं। डॉक्टर अगनानी ने कहा कि देश भर में आज दो लाख 20 हजार 19 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद गंभीर या किसी तरह के दुष्प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। डॉक्टर अगनानी ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान टीके के दुष्प्रभाव या प्रतिकूल असर से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु होने का भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
===============================================================
चेन्नई में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर पांच सौ पचपन रन बना लिए थे। डॉम बेस 28 और जैक लीच छह रन बनाकर क्रीज़ पर थे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 218 रन की शानदार पारी खेली। यह रूट का टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक है। इसके साथ ही वह भारत में पिछले दस साल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले नवम्बर 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचन्द्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए हैं।
===============================================================
आकाशवाणी संगीत सम्मेलन अब भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मेलन के नाम से जाना जाएगा
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज घोषणा की कि आकाशवाणी संगीत सम्मेलन को अब पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मेलन नाम से जाना जाएगा। श्री जावड़ेकर आज पुणे में भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम – अभिवादन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
===============================================================
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 2 अक्टूबर तक नए कृषि कानूनों को वापस ले ले, नहीं तो आंदोलन पूरे देश में हो जाएगा।
===============================================================
सोशल मीडिया पर #BharatRatnaForRatanTata कैंपेन चलाया जा रहा है। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है।
रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक तबके के लोगों की ओर से मुझे एक अवॉर्ड देने की मांग उठ रही है। मैं आपकी भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन विनम्र अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’
===============================================================
courtesy
===============
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-6 february 2021,6-2-2021 ki khas khabren,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material