दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर पर ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा की गई निंदनीय टूलकिट बनाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-4 february 2021,4-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam materialदिल्ली पुलिस ने आज किसान आंदोलन पर जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के हाल के ट्वीट के साथ साझा किए गए निंदनीय टूलकिट बनाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर धारा 153 ए और 120 बी के तहत आरोप लगाए हैं। धारा 153 ए धर्म और नस्ल के आधार विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता भड़काने और धारा 120 बी आपराधिक षडयंत्र से संबंधित है। 18 वर्ष की थनबर्ग ने पहले एक ट्वीट के साथ यह टूलकिट पोस्ट की थी और बाद में तुरंत उसे डिलीट कर दिया।
============================================================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा–सरकार ने कोविड महामारी से जिस प्रकार निपटा है उससे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा गर्व महसूस करती होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि हम आजादी के 75 साल पूरा करने वाले हैं और यह शताब्दी अपने महान सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अच्छा अवसर है।
============================================================
गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2021 प्रस्तुत किया। यह विधेयक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन अध्यादेश 2021 का स्थान लेगा।
============================================================
लोकसभा में नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित
============================================================
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में राज्य के लिए केन्द्र द्वारा मंजूर अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। वे आज शाम त्रिशूर के ठेकीनकाडु मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
============================================================
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किये जाने की संभावना के बीच उन्होंने यह इस्तीफा दिया है। आज शाम श्री पटोले ने अपना इस्तीफा सभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को सौंपा।
============================================================
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 359 अंक उछल कर पचास हजार छह सौ चौदह पर बन्द हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103 अंक चढ़कर चौदह हजार आठ सौ 96 पर पहुंच गया।
============================================================
विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि अमरीकी विदेश विभाग ने कृषि सुधारों की दिशा में भारत के उपायों को स्वीकार किया है।
=============================================================
courtesy
=============
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-4 february 2021,4-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material