रायपुर 08 अगस्त 2016
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में लोकसभा सांसद श्री लखन लाल साहू के नेतृत्व में मुंगेली से आए युवाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-मुंगेली – कोटा- कटघोरा- बिलासपुर के 270 किलोमीटर लंबाई वाले रेल कॉरिडोर के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा की जा रही पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा इस महीने की चार तारीख को प्रदेश में 884 किलोमीटर लंबी रेल लाइन वाले चार रेल कॉरीडोर के विकास के लिए रेल मंत्रालय के साथ संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए एम.ओ.यू. किया गया है। इसमें डोंगरगढ़-बिलासपुर रेल कारीडोर भी शामिल है। प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री आनंद देवांगन, सौरभ बाजपेयी, विजय नंदवानी, शोभित बाजपेयी और राकेश साहू शामिल थे।