मकर संक्रांति का त्यौहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren-14 january 2021,14-1-2021 ki khas khabren,khas khabarमकर संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है। देश के विभिन्न भागों में इस त्यौहार को कई नामों से जाना जाता है। यह तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, असम में बिहू, और पश्चिम बंगाल में पौष संक्रांति के रूप में मनाया जाता है | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने देशवासियों को मकर संक्राति, पोंगल, बीहु, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सभी पर्वों पर दुनियाभर के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।(courtesy)
===========================================================
सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दे दी है। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से लगभग 48 हजार करोड़ रूपये की लागत से ये विमान खरीदे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडल समिति की कल नई दिल्ली में हुई बैठक में विमान खरीद को अनुमति दी गई।(courtesy)
===========================================================
डॉनल्ड ट्रम्प दो बार महाभियोग का सामना करने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। अमरीकी संसद पर पिछले हफ्ते हुए भीड़ को हमले के लिए उकसाने के आरोप में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव ने कल ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के पक्ष में वोट दिया। महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 232 और विरोध में 197 वोट पड़े।(courtesy)
===========================================================
विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक दल कोरोना महामारी की उत्पत्ति के कारणों का पता लगाने के लिए आज चीन के वुहान शहर पहुंचेगा | जहां इस महामारी की शुरुआत के बारे में तथ्यों का पता लगाया जाएगा।(courtesy)
===========================================================
सरकार ने कहा है कि मौजूदा खरीफ विपणन मौसम के दौरान 545 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है। यह पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीदे गए लगभग 431 लाख टन से 26 दशमलव चार-आठ प्रतिशत अधिक है। कृषि मंत्रालय ने कहा कि सरकार अपनी मौजूदा एम.एस.पी. योजनाओं के अनुसार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। मंत्रालय ने बताया है कि वर्तमान खरीफ विपणन मौसम में खरीद संचालन प्रक्रिया से 73 लाख से अधिक धान के किसानों को लाभ पहुंचा है। सरकार ने किसानों को एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।(courtesy)
============================================================
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है।
============================================================
IAS अफसर अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। शर्मा ने सोमवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लिया था। उनका 2 साल का कार्यकाल बाकी था।(courtesy)
============================================================
=============
Courtesy
=============
aaj ki khas khabren 14 january 2021
