• Sat. Nov 23rd, 2024

रायपुर 08 अगस्त 2016
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज सहित आम जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला यह दिवस आदिवासी समाज की जागरूकता और एकजुटता का प्रतीक है। डॉ. रमन सिंह ने कहा-मेहनतकश आदिवासी समाज अपनी प्रतिभा के बल पर आज खेती-किसानी के साथ-साथ शिक्षा और विकास के अन्य सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार भी आदिवासियों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार ने सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र और बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों का गठन किया है, जिनमें उन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर विकास के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं और उन पर तत्परता से अमल भी हो रहा है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के बच्चों ने प्रयास आवासीय विद्यालयों के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है और वे मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों और आई.आई.टी. जैसे उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेकर डॉक्टर तथा इंजीनियर बनने की राह पर अग्रसर हैं। आदिवासी युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए प्राधिकरणों के माध्यम से शहीद वीरनारायण सिंह स्वावलम्बन योजना का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *