दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज मनाया जा रहा है विश्व हिंदी दिवस
vishv hindi diwas,world hindi day,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaआज विश्व हिंदी दिवस है। यह दिन विदेशों में हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। 2006 में आज ही के दिन विश्व भर में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए पहला विश्व हिंदी सम्मेलन नागपुर में आयोजित किया गया था। तब से हर साल 10 जनवरी को इसका आयोजन किया जाता है। विदेश मंत्रालय और विदेशों में भारतीय दूतावास भी इसका आयोजन करते हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट संदेश में श्री निशंक ने कहा है कि देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास में भाषाएं महत्वपूर्ण योगदान करती हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने में भाषाओं की अहम भूमिका है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हिंदी भाषा देश की विविधता में एकता स्थापित करने वाली कुंजी है।
एक ट्वीट संदेश में यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री अज़ोउले ने कहा है कि हिंदी दुनिया में सबसे अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा है कि एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमें भाषिक विविधता को महत्व देना चाहिए।
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने फ्रांसीसी नागरिक निकोला का एक वीडियो साझा किया है जो भारतीय संस्कृति और हिन्दी से बड़ी प्रभावित हैं। वह पिछले दो साल से वरिष्ठ हिंदी कवि कुंवर नारायण के काव्यात्मक चिंतन पर अनुसंधान कर रही हैं।
दूतावास ने इस अवसर पर गेल बिनाकिओ का एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के साथ अपने संबंधों पर विचार व्यक्त किये हैं।
हंगरी की प्राध्यापक और लेखक डाक्टर मारिया नेजेशी ने अपना जीवन हिन्दी के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पित कर दिया है। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर उन्होंने काव्यपाठ करके अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
==============
courtesy
==============
vishv hindi diwas,world hindi day,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india