कोविड टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 736 जिलों में जारी
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaदूसरा कोविड टीकाकरण पूर्वाभ्यास आज देशभर में आयोजित किया जा रहा है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 736 जिलों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य टीकाकरण के पूर्व की सभी तैयारियों की समीक्षा करना है।
प्रस्तावित टीकाकरण केन्द्रों पर लाभार्थियों के पंजीकरण और माइक्रोप्लानिंग की पूरी योजना का परीक्षण जिला कलेक्टर या जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रहा है। इस दौरान राज्य, जिला, प्रखंड और अस्पतालों के स्तर पर सभी अधिकारियों को कोविड टीकाकरण अभियान से जुडी सभी जानकारियां दी जा रही हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि टीकाकरण स्थलों पर लगभग एक लाख 70 हजार टीकाकर्मियों और टीकाकरण दल के तीन लाख सदस्यों को इस प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कल केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों और चिकित्सा समुदाय सहित कई हितधारकों द्वारा इस संबंध में किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि कोविन प्लेटफॉर्म के जरिये टीकों के उचित भंडारण और लाभार्थियों की पहचान की जा सकेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को आश्वस्त किया है कि कोविड के टीकों का वितरण करने के लिए प्रशीतन संरचना को पर्याप्त रूप से उन्नत किया गया है और इसके लिए सीरिंज और अन्य रसद की पर्याप्त आपूर्ति भी की गई है। डॉ हर्षवर्धन ने इन मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे टीके की सुरक्षा और प्रभाव संबंधी अफवाहों के बारे में सतर्कता बरतें।
==========
courtesy
==========
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india