• Sat. Nov 23rd, 2024

अच्छी शिक्षा के साथ अनुसंधान और नवाचार भी जरूरी : श्री जावेड़कर : आई.आई.टी. में होगा देश की भावी पीढ़ी का निर्माण : डॉ. रमन सिंह

 

रायपुर 07 अगस्त 2016
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अच्छी शिक्षा से ही देश आगे बढ़ेगा। शिक्षा किसी दल का नहीं बल्कि राष्ट्रीय एजेंडा है, इसीलिए श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। अच्छी शिक्षा,सबको शिक्षा हमारा लक्ष्य है। श्री जावड़ेकर आज राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारंभ किया। यह छत्तीसगढ़ का प्रथम और देश का 23 वां आईआईटी होगा। इसकी कक्षाएं भिलाई नगर में स्वयं का कैम्पस बनने तक सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के परिसर में संचालित होंगी। अभी यह संस्थान कम्प्यूटर सांईस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ शुरू हो रहा है। श्री जावड़ेकर ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने राज्य में तकनीकी शिक्षा सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों की भी तारीफ की। श्री जावड़ेकर ने कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह में कहा कि आई.आई.टी. भिलाई इस राज्य और देश की भावी पीढ़ी का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा- हमारा फोकस प्राथमिक शिक्षा को गुणवतापूर्ण बनाना है। छत्तीसगढ़ को बने 16 वर्ष हो गए हैं। इन वर्षों में उच्च शिक्षा के सभी संस्थान यहां आ चुके हैं। केवल आई.आई.टी. की कमी थी, जो आज पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री जावड़ेकर के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नवनिर्माण की नयी कल्पना को साकार करने हमने छत्तीसगढ़ में मजबूत प्लेटफार्म तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ निकट भविष्य में देश का सबसे तेज गति से विकसित राज्य बनेगा।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री जावडे़कर ने समारोह में आईआईटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बधाई दी। श्री जावड़ेकर ने कहा कि वे बड़ी कठिन परीक्षा पास करके इस संस्थान में प्रवेश पाने में सफल हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यहां के छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशन करेंगे। श्री जावड़ेकर ने उच्च शिक्षा के साथ अनुसंधान और नवाचार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमने गूगल, फेसबुक, ट्वीटर, विंडो, व्हाटसअप की खोज नहीं की, लेकिन इनके निर्माण और विकास में भारतीय युवाओं का भी योगदान है। श्री जावडे़कर ने कहा कि उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार के महत्व को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए साथ ही अनुसंधान और नवाचार के लिए 20 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी अनुसंधान और नवाचार आधारित संस्थान है। छात्र अपनी पढ़ाई के साथ ही अपनी कल्पना और नवाचार से कैम्पस में ही स्टार्टअप ले सकते हैं। केन्द्र सरकार ऐसे छात्रों को स्टार्टअप योेजना के तहत पूरी मदद करेगी। श्री जावड़ेकर ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालयों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम में आई.आई.टी. के सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ. रमन सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा- हम अपने सोलह साल के इतिहास को पलट कर देखते हैं, तो हमे गर्व होता है। शिक्षा के क्षेत्र में जो इतिहास बनाना चाहते थे, उसमें शत-प्रतिशत कामयाब हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा-कुछ इलाकों तक सीमित रह गए नक्सल समस्या को छोड़ दें, तो पूरा छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य और जंगल किसी को भी मोहित करने में सक्षम है। खनिज भण्डार, सकल घरेलू उत्पाद, वित्तीय प्रबंधन में छत्तीसगढ़ आगे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के सहयोग से हम छत्तीसगढ़ में सड़क संचार और बिजली की बड़ी परियोजना पर काम कर रहे हैं। अकेले 42 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं को क्लीयरेंस देने में श्री जावड़ेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस आई.आई.टी. में देश भर के बच्चे आए हैं। वे जब यहां से जाएंगे, तो छत्तीसगढ़ के प्रति प्रचलित धारणाओं को बदलने में मददगार बनेंगे। मुख्यमंत्री ने देश में शिक्षा के क्षेत्र को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री जावड़ेकर द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ की।
उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा- वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित कर आई.आई.टी. की स्थापना की कोशिश शुरू हुई, जो आज पूरी हो गयी। श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में 68 हजार इंजीनियर बन चुके हैं, लेकिन इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में आज की उपलब्धि स्वर्णिम मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि भिलाई एजुकेशन हब बन रहा है। इसमें आई.आई.टी. की स्थापना मिल का पत्थर साबित होगी। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद सर्वश्री डॉ. भूषण लाल जागड़े, रामविचार नेताम, रणविजय सिंह जूदेव उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने भी समारोह को सम्बोधित किया। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री आर सुब्रमण्यम ने स्वागत भाषण दिया। आई.आई.टी. भिलाई के निदेशक श्री यू.बी.देसाई ने आभार व्यक्त किया। समारोह में आई.आई.टी. हैदराबाद के गवर्निंग बोर्ड के प्रमुख श्री बी.बी.आर. मोहन रेड्डी, राज्य शासन की तकनीकी शिक्षा सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ का पहला आई.आई.टी.: एक नजर में
यह देश का 23 वां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान। इसमें पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति होने तक निदेशक का दायित्व आई.आई.टी. हैदराबाद के निदेशक संभालेगे। शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाएं आई.आई.टी. हैदरबाद द्वारा की जाएंगी। भिलाई नगर में आई.आई.टी. के स्थायी कैम्पस के निर्माण तक समस्त शैक्षणिक कार्य अस्थायी कैम्पस (शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर सेजबहार रायपुर) में संचालित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य शासन द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्लॉक-बी को आई.आई.टी. को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 80 सीटर महिला छात्रावास और 120 सीटर पुरूष छात्रावास भी उपलब्ध कराया गया है। आवासीय व्यवस्था के लिए 18 अलग-अलग श्रेणियों के मकान भी दिए गए हैं। आई.आई.टी. भिलाई में इस वर्ष 118 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इनमें 105 छात्र और 13 छात्राएं शामिल हैं। कुल प्रवेशित विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में 40, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 40 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 38 विद्यार्थी हैं। प्रथम सेमेस्टर के लिए आई.आई.टी. हैदराबाद से विभिन्न विषयों के 25 प्रोफेसर अध्यापन कार्य करंेगे। आई.आई.टी. भिलाई नगर के स्थायी कैम्पस निर्माण के लिए ग्राम कुटेला भाठा, जिला दुर्ग में 349 एकड़ और ग्राम सिरसा में 88 एकड़ जमीन चिन्हाकित की गयी है। राज्य शासन द्वारा इस आई.आईटी के लिए इंडस्ट्री इन्टरेक्शन सेन्टर और रिसर्च पार्क स्थापना के लिए नया रायपुर में दस एकड़ जमीन दी गयी है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *