• Wed. Dec 4th, 2024

भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नडडा के काफिले पर हमला दुर्भाग्‍यपूर्ण: जगदीप धनखड
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaपश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड ने भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नडडा के काफिले पर कल हुए हमले पर मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी की टिप्‍पणी की निन्‍दा करते हुए उनसे टिप्‍पणी वापस लेने को कहा है। श्री धनखड ने कल की घटना को बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया।

आज सुबह राजभवन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था की बिगडती स्थिति पर केन्‍द्र सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद राज्‍य के पुलिस प्रमुख्‍य और मुख्‍य सचिव को सोमवार को तलब किया है। श्री धनखड ने कहा कि राज्‍य में भीतरी और बाहरी लोगों का खतरनाक खेल चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ऐसी घटना होना शर्मनाक है । उन्‍होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून का उल्‍लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्‍त है।

भाजपा अध्‍यक्ष के काफिले पर कल दोपहर बाद कोलकाता के पास ईंटों, पत्‍थरों और डंडों से हमला किया गया। हमले में कुछ नेता घायल हुए और कई कारों को नुकसान पहुंचा। भाजपा ने कहा कि ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना मुख्‍यमंत्री के भतीजे अभिषेक बैनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हारबर में हुई।
============
courtesy
============
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *