प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एन डी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किये गए कई भवनों के निर्माण का काम अपने निर्धारित समय से पहले ही पूरा किया जा रहा है।
आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नई दिल्ली में संसद सदस्यों के नवनिर्मित बहुमंजिला फ्लैट का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान उसे टालने से नहीं किया जा सकता, बल्कि उनका मुकाबला करके और समाधान ढूंढकर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण उनकी सरकार द्वारा 23 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऐसी कई परियोजनाएं हैं, जो कई सालों से लम्बित हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सूचना आयोग के नये भवन का निर्माण भी वर्तमान एन डी ए सरकार के कार्यकाल में किया गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दिल्ली में इंडिया गेट के नजदीक समर स्मारक का निर्माण भी एन डी ए सरकार द्वारा किया गया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान भी संसद का सत्र नये दिशा-निर्देशों और विभिन्न ऐहतियाती उपायों के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में भी संसद के दोनों सदनों की बैठके जारी रहीं। उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र के सुचारू संचालन में सभी राजनीतिक दलों ने पूरा सहयोग दिया।
श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा की कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है, क्योंकि देश परिवर्तन के लिए नई दिशा में बढना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार निर्वाचित तीन सौ से भी ज्यादा संसद सदस्यों ने इस सत्र में भाग लिया।
श्री मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा ने पिछली लोकसभा के मुकाबले में 15 प्रतिशत अधिक विधेयकों को पारित किया। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में एक सौ 35 प्रतिशत अधिक काम हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों में ये सबसे ज्यादा काम करने का रिकॉर्ड है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि ये बहुमंजिला फ्लैट विश्वंभर दत्त मार्ग पर बनाये गये हैं। 80 साल पुराने आठ बंगलों को तोडकर इसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैा। इन फ्लैटों के निर्माण में निर्धारित लागत से 14 प्रतिशत कम की राशि खर्च की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसदों ने संसद के कार्य निष्पादन और प्रक्रिया दोनों का ध्यान रखा, जिससे इस दिशा में नये मानक स्थापित हुए। उन्होंने सदन की कार्यवाही को बेहतर ढंग से चलाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की प्रशंसा की।
युवाओं की 16 से 18 वर्ष की आयु का महत्व बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा की अवधि 2019 के चुनाव के साथ पूरी हो गई और इस दौरान देश की प्रगति तथा विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये गये।
उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा 2019 से शुरू हुई है और नई लोकसभा के सत्र के दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा भी देश को अगले दशक में ले जाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
===============
courtesy
==============
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india