उत्तर प्रदेश में विश्व विद्यालय और कॉलेज आज से खुल रहे हैं
university in uttarpradesh,university and college of uttarpradesh,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaउत्त्तर प्रदेश में आज से विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज फिर से खुल रहे हैं। किसी भी कक्षा में केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थी रोस्टर के आधार पर हिस्सा ले सकेंगे। पूरे शैक्षिक परिसर में एक चरण में अधिकतम दो सौ विद्यार्थी होंगे। राज्य में विश्वविद्यालय और कॉलेज कोविड-19 महामारी को देखते हुए मार्च से बंद थे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर में अचानक से भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं को शुरू किया जाएगा।
सभी छात्रों को मास्क पहनना जरूरी होगा और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अपने छात्रों और स्टाफ के लिए हाथ धोने के इंतजाम के साथ ही थर्मल स्कैनिंग को भी सुनिश्चित करना होगा।
शिक्षण संस्थानों के सभी प्रवेश द्वारों पर छात्रों की भीड़ न लगे इसके लिए इंतजाम करने होंगे। कक्षाओं में छात्रों को 6 फीट की दूरी बरकरार रखनी होगी और उन्हें किताबें, नोटबुक या लैपटॉप को शेयर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के बाद विश्वविद्यालयों को छात्रावास को भी खोलने की इजाजत दी गई है।
=============
courtesy
==============
university in uttarpradesh,university and college of uttarpradesh,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india