प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई, कहा–पूरी दुनिया विस्तारवादी ताकतों से परेशान
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान में जैसलमेर में लोंगोवाला की अग्रिम चौकी पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सपूतों के बलिदान पर धरती, आकाश और संपूर्ण इतिहास गर्व करता है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत, शौर्य, अजेयता और अपराजिता पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जवानों की कोई बराबरी नहीं है। श्री मोदी ने ध्यान दिलाया कि वही राष्ट्र सुरक्षित रहते हैं, जिनके भीतर आक्रांताओं से संघर्ष करने की क्षमता होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है और सजगता ही सुख-चैन का संबल है।
श्री मोदी ने कहा कि आज भारत आतंकियों को घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि भारत के पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है। उन्होंने कहा कि विस्तारवाद एक तरह की मानसिक विकृति है और आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। श्री मोदी ने कहा कि इस सोच के खिलाफ भारत एक प्रखर आवाज है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना ने एक निर्णय से लोकल के लिए वोकल होने की घोषणा की और भारत में ही बने सौ उत्पादों को बेचने का निर्णय लिया। सेना का यह फैसला आत्म निर्भर भारत को बल देने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि भारत के स्टार्टअप सुरक्षा बलों की जरूरत के लिए आगे आए हैं और रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर भारत देश के बढ़ते लक्ष्य का साधन है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई हमें आज़माने की कोशिश करेगा तो उसका प्रचंड जवाब दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि सीमा पर जाबाजों का हौसला बुलंद रखने के लिए उनकी हर जरूरत सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है।
=============
courtesy
==============
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india