उत्तर प्रदेश में अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर 11 से 13 नवंबर के बीच होगा दीपोत्सव का आयोजन
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
उत्तर प्रदेश सरकार ने दीवाली के अवसर पर अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर दीपोत्सव मनाने का फैसला किया है। इस अवसर पर करीब छह लाख दीये रोशन करने का कार्यक्रम है।
दीपोत्सव का आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच किया जाएगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल होंगे। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के लगभग 10,000 स्वयंसेवक 600000 दीयों को प्रज्ज्वलित करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के प्रयास में अपना सहयोग देंगे। यह दीए सरयू के 24 घाटों पर जलाए जाएंगे। अयोध्या के आसपास रहने वाले कुम्हार परिवारों में भी इस आयोजन को लेकर खुशी की लहर है क्योंकि इन दीयों का बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत यहीं के कुम्हार परिवारों से खरीदा जाता है। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 2017 से ही अयोध्या में किया जाता रहा है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।
============
courtesy
============
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india