भारत ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन हस्तांतरण के लिए पाकिस्तान की निंदा की
Gurudwara kartarpur sahab,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
भारत ने गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन और रख-रखाव की जिम्मेदारी सिख समुदाय द्वारा संचालित संस्था से लेकर गैर सिख समुदाय के निकाय को सौंपने के पाकिस्तान सरकार के फैसले की आलोचना की है।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ऐसी खबरे हैं कि पाकिस्तान में गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन और रख-रखाव का प्रशासनिक नियंत्रण वहां की सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से वापस लेकर गैर सिख निकाय इवाकुई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड को सौंपा जा रहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान का यह एकतरफा फैसला करतारपुर साहिब कॉरीडोर और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के प्रतिकूल है।
सिख समुदाय ने पाकिस्तान के इस फैसले पर चिन्ता व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय को लिखा है। उसका मानना है कि पाकिस्तान के इस कदम से अल्पसंख्यक सिख समुदाय के अधिकारों का हनन होता है।
भारत ने कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई पाकिस्तान सरकार की असलियत को दर्शाती है और धार्मिक अल्पसंख्य समुदायों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के उसके दावों की पोल खोलती है। भारत ने पाकिस्तान से अपने इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है।
============
courtesy
============
Gurudwara kartarpur sahab,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india