• Fri. Nov 22nd, 2024

bihar assembly election,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 53 प्रतिशत से अधिक मतदानबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज लगभग 53 दशमलव पांच-चार प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया। सबसे अधिक 62 दशमलव पांच शून्‍य प्रतिशत मतदान धौरइया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। इसके बाद बांका में 60 दशमलव नौ सात प्रतिशत और कटोरिया में साठ दशमलव आठ चार प्रतिशत वोट पड़ने की खबर है।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्‍लीमें बताया कि वी वी पैट मशीनों में गड़बड़ी की बहुत कम सूचनाएं मिलीं और मशीनों को तत्‍काल बदल दिया गया। श्री अरोड़ा ने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव के बाकी दो चरणों में भी इसी तरह उत्‍साह से हिस्‍सा लें और कोविड 19 के प्रकोप के बावजूद मतदान के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दें।

मीडिया को सम्‍बोधित करते हुए निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्‍हा ने कहा कि कतिपय छिटपुट घटनाओं के अलावा कुछ स्‍थानों से मतदान मशीनों में गड़बड़ी की इक्‍का-दुक्‍का घटनाओं के समाचार मिले लेकिन जल्‍द से जल्‍द मशीनों को बदल दिया गया।
===========
courtesy
============
bihar assembly election,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *