Covid-19 recovery rate,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
देश में कोविड-19 से स्वस्थ्य होने की दर 85 प्रतिशत से अधिक हुईकेन्द्र सरकार ने आज कहा कि देश में कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की दर 85 प्रतिशत को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 82 हजार से अधिक लोग महामारी से स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में अब तक 57 लाख 44 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
भारत दुनिया में ठीक हुए रोगियों की संख्या की दृष्टि से सबसे आगे है। इस समय देश में रोगियों की संख्या, अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 13 दशमलव चार-चार प्रतिशत है। इस समय देश में लगभग 9 लाख सात हजार मरीजों का इलाज चल रहा हैं। भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर एक दशमलव पांच-पांच प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है।
पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड-19 के 72 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 67 लाख से अधिक हो गई है।
मंत्रालय ने कहा है कि जांच-निगरानी और उपचार की रणनीति पर कारगर तरीके से अमल करने से स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और मृत्यु दर में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में देश भर में महामारी से 986 मौतें हुई हैं जिससे मृतकों की कुल संख्या एक लाख चार हजार 555 हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11 लाख 99 हजार से अधिक कोविड जांच की गई। इस तरह महामारी का प्रकोप फैलने के बाद देश भर में अब तक कुल आठ करोड 22 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं।
============
Courtesy
=============
Covid-19 recovery rate,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india