• Fri. Apr 26th, 2024

krishi vidheyak,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि विधेयकों के पारित होने की सराहना की, इसे भारतीय कृषि इतिहास में क्रांतिकारी क्षण बतायाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों से संबंधित दो विधेयकों के पारित होने पर कहा कि यह भारतीय कृषि के इतिहास में क्रांतिकारी क्षण है। मोदी ने संसद में दो महत्‍वपूर्ण विधेयक पारित होने पर किसानों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव आएगा और करोडो किसान सशक्‍त होंगे। उन्‍होंने कहा कि दशकों से भारतीय किसान विभिन्‍न दबावों से पीडित था और बिचौलियों से परेशान था। उन्‍होंने कहा कि संसद में इन विधेयकों के पारित होने से किसान इन बाधाओं से मुक्‍त होगा। श्री मोदी ने कहा कि इन विधेयकों से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में मदद मिलेगी और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीक की तत्काल जरूरत है क्योंकि इससे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी। अब इन विधेयकों के पारित होने से हमारे किसानों की पहुंच भविष्य की टेक्नोलॉजी तक आसान होगी। इससे न केवल उपज बढ़ेगी बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह एक स्वागत योग्य कदम है।

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य और सरकारी खरीद की प्रक्रिया जारी रहेगी। हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार किसानों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और हम उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।
==================
courtesy
==================
krishi vidheyak,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.