narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री ने कृषि में ऐतिहासिक सुधारों की सराहना की। कहा-सरकार किसानों को न्यू नतम समर्थन मूल्ये देने के लिए प्रतिबद्धप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि से जुडे़ इन दोनों विधेयकों के पारित होने पर बधाई देते हुये कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार विधेयक देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की उपज, व्यापार एवंवाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा (सशक्तिकरणऔर संरक्षण) विधेयक-2020 किसानों को हर तरह के बिचौलियों और रूकावटोंसे आजाद करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि से जुडे़ इन सुधारों से किसानों को उपजबेचने के नये अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
श्री मोदी ने आश्वासन दिया कि इनविधेयकों से देश के किसानों को ताकत मिलेगी और उन्हें आधुनिक प्रोद्योगिकी के लाभभी मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि नये विधेयक के प्रावधानों को लेकर किसानों कोभ्रम में डालने की कई शक्तियां कोशिश कर रही हैं। उन्होंने किसानों को आश्वासनदिया कि अधिकतम समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद प्रणाली पहले की तरह जारी रहेंगी। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि इन विधेयकों से किसानों को और कई मजबूत विकल्प उपलब्ध होंगे।narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
============
courtesy
============