todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
योशिहिदे सुगा जापान के नये प्रधानमंत्री बनेजापान की संसद में मतदान के ज़रिये योशिहिदे सुगा को आज औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना गया। वे शिंजो आबे की जगह प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
श्री सुगा को सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुना गया था। इससे पहले वे मुख्य मंत्रिमंडल सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें लम्बे समय से श्री आबे का दहिना हाथ माना जाता रहा। श्री सुगा आज नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
श्री सुगा किसान के बेटे हैं। उन्होंने आम लोगों और ग्रामीण समुदाय के हितों की रक्षा के लिए राजनीति में खुद अपनी जगह बनाई। श्री सुगा ने कहा है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अधूरे कार्य पूरे करेंगे।
उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ाई और इस महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने को प्राथमिकता देने की घोषणा की है।
=============
courtesy
============
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india