• Sun. May 19th, 2024

जेईई मेन्‍स नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितम्बर में आयोजित की जाएंगी, परीक्षा केंद्रों की संख्‍या में बढ़ोतरी

JEE Mens,NEEt,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
जेईई मेन्‍स नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितम्बर में आयोजित की जाएंगी, परीक्षा केंद्रों की संख्‍या में बढ़ोतरीराष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने अगले महीने होने वाली मुख्‍य संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा जे.ई.ई.-मेन्‍स और राष्‍ट्रीय पात्रता और स्‍नातक स्‍तर की प्रवेश परीक्षा एन.ई.ई.टी.-यू.जी. के लिए परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या काफी बढ़ा दी है। एजेंसी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए देश भर में परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या जेइई मेन्‍स के लिए 570 से बढ़ाकर 660 और नीट यूजी 2020 के लिए 546 से बढ़ाकर 3 हजार 843 कर दी गयी है। इसके अलावा जेईई मेन्‍स के लिए पारियों की संख्‍या भी आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गयी है। लेकिन प्रति शिफ्ट परीक्षार्थियों की संख्‍या एक लाख 32 हजार से घटाकर 85 हजार कर दी गयी है। इस साल करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थियों ने जेईई मेन्‍स के लिए और लगभग 16 लाख ने एनईईटी-यूजी के लिए पंजीयन कराया है।

परीक्षा कक्ष में उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जेईई-मेन्‍स के उम्‍मीदवारों को एक सीट खाली छोड़कर बैठाया जाएगा। एक अन्‍य एहतियाती उपाय के तौर पर एनईईटी-यूजी परीक्षा में एक कक्ष में प्रतिभागियों की संख्‍या 24 से घटाकर 12 कर दी गयी है। परीक्षा कक्ष से बाहर भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अलग अलग पारियों के प्रतिभागियों को कक्ष में आने और वहां से जाने की अनुमति रुक-रुक कर दी जाएगी। परीक्षा केन्‍द्रों के बाहर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी ये व्‍यवस्‍था की गई है।

परीक्षार्थियों को परामर्श जारी कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए क्‍या किया जाना चाहिए और क्‍या नहीं किया जाना चाहिए इसके बारे में बताया गया है। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने राज्‍यों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के शहर में आने-जाने की सुविधा का ध्‍यान रखने को कहा है ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केन्‍द्रों तक पहुंच सकें। जेईई मेन्‍स परीक्षा आगामी पहली सितंबर से 6 सितंबर तक और एनईईटी-यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जा जानी हैं।
=============
courtesy
==============
JEE Mens,NEEt,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *