madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्यप्रदेश अव्वल58 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लोन स्वीकृत
केन्द्रीय शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री पुरी ने की सराहना
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक पर है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 58 हजार 476 स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त लोन स्वीकृत किया जा चुका है। यह देश में कुल स्वीकृत प्रकरणों का 47 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के अंत तक एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स का लोन स्वीकृत कर
दिया जायेगा। श्री सिंह ने यह जानकारी केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास और शहरी कार्य श्री हरदीप एस. पुरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान दी। समीक्षा में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्री और अधिकारी शामिल थे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि 378 नगरीय निकायों में 8 लाख 78 हजार स्ट्रीट वेंडर्स ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 4 लाख 37 हजार से अधिक आवेदन सत्यापित किये जा चुके हैं। तीन लाख 77 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। लोन स्वीकृति हेतु विभिन्न बैंकों को एक लाख 70 हजार से अधिक प्रकरण भेजे जा चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश इस योजना में बेहतर कार्य कर रहा है।
समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान सचिव केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य और गृह सचिव ने भी विचार व्यक्त किये।
madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india