भोपाल : मंगलवार, जून 21, 2016
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज चीन की राजधानी बीजिंग में सामूहिक योग सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान चीन की यात्रा पर हैं। वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष आमंत्रण पर गए हैं।
श्री चौहान ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों एवं चीन के साथियों के साथ योग किया। श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि योग लोगों को मिलाता है। दिलों से जोड़ता है और सकारात्मक सोच का निर्माण करता है। इससे तन-मन को शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। योग के लिए कोई भौगोलिक सीमा नहीं है। पूरे विश्व ने भारतीय विरासत को अपनाया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि योग कीजिये, स्वस्थ रहिये, प्रसन्न रहिये और बाकी सबको आनंद बाँटिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चीन के नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।