todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
फ्रांस से राफेल लडाकू विमानों की पहली खेप रवाना, ये बुधवार को भारतीय वायुसेना में शामिल होंगेलड़ाकू विमान रफाल के पहले बेड़े ने आज फ्रांस से उडान भरी। इसमें पांच विमान हैं, जो बुधवार को भारत पहुंचेंगे। उस दिन इन विमानों को हरियाणा के अंबाला में वायु सेना की 17वीं बटालियन में आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा। फ्रांस से लगभग सात हजार किलोमीटर की उड़ान के दौरान ये पांच विमान कुछ समय तक संयुक्त अरब अमारात में फ्रांस के वायु सेना के अड्डे पर रुकेंगे और हवा में ही इनमें ईंधन भरा जाएगा। इन विमानों को फ्रांस की कंपनी दसाल्ट ने बनाया है।
विमानों ने आज फ्रांस के बॉरडियोक्स से उडान भरी। दस विमानों की डिलीवरी निर्धारित अवधि के अनुसार पूरी हो रही है। पांच विमान प्रशिक्षण के लिए फ्रांस में ही रहेंगे।
भारत 59 हजार करोड़ रुपये के 2016 के सौदे के तहत 36 रफाल विमान खरीद रहा है। भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हुए समझौते के तहत ये सभी 36 विमान 2021 के आखिर तक सौंपे जाने हैं। पहला रफाल विमान अक्टूबर 2019 में भारत को सौंपा गया था।
===============
courtesy
================
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india