narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा स्किल, री-स्किल और अपस्किल कोरोना वायरस के दौर में प्रासंगिक बने रहने के मंत्रप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्किल यानि कुशल होना, रिस्किल यानि नए कौशल सीखना और अप-स्किल यानि कौशल में सुधार, व्यापार के माहौल और बाजार की दशाओं में तेजी से हो रहे परिवर्तन के समय प्रासंगिक बने रहने के मंत्र हैं। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज वर्चुअल सम्मेलन में श्री मोदी ने कहा कि कौशल असीम होते हैं और यह समय के साथ इंसान को बेहतर बनाए रखते हैं तथा लोगों को दूसरों से अलग बनाते हैं। इस वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कौशल न केवल आजीविका के लिए बल्कि हमारे दैनिक जीवन में जीवंत और ऊर्जावान बने रहने का एहसास भी दिलाते हैं। श्री मोदी ने कहा कि तेजी से बदलते विश्व में लाखों कुशल लोगों की जरूरत है। इसलिए खासतौर से स्वास्थ्य सेवाओं में कुशल श्रमशक्ति की असीम संभावनाएं हैं। श्री मोदी ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने दुनियाभर में उपलब्ध अवसरों का पता लगाना आरंभ किया है ताकि देश के युवाओं को अन्य देशों की जरूरतों के बारे में स्टीक जानकारी मिल सके।
कुशल कर्मचारियों और नियोक्ताओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में शुरू किए गए पोर्टल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों सहित कुशल कामगारों को आसानी से रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे नियोक्ताओं को चुटकियों में कुशल कर्मचारियों से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कुशल कामगार बदलती स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मददगार होंगे। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि समुद्री क्षेत्र के अनुभवी भारतीय युवा निपुण नाविक के रूप में दुनियाभर के नौ-परिवहन क्षेत्र में योगदान कर सकते हैं। इस क्षेत्र में निपुण नाविकों की मांग बढ़ती जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन पांच वर्ष पहले स्किल इंडिया मिशन शुरू किया गया था। इस मिशन के जरिए स्किलिंग, रिस्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए व्यापक बुनियादी ढांचा विकसित करने तथा स्थानीय और वैश्विक स्तर पर रोजगार हासिल करने के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत देशभर में हजारों प्रधानमंत्री कौशल केंद्र बनाए गए हैं तथा आईटीआई संस्थानों की क्षमता बढ़ाई गई है। इन ठोस प्रयासों के कारण पिछले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक युवाओं को कुशल बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने रोजगार की प्रकृति और कार्य संस्कृति में परिवर्तन कर दिया है। बदलती प्रौद्योगिकी ने भी इस क्षेत्र को प्रभावित किया है।
श्री मोदी ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर समय नए कौशल अर्जित करने की क्षमता के कारण आधुनिक विश्व युवाओं का है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए ज्ञान और कौशल तथा इनके विभिन्न संदर्भों और निहितार्थों के बीच अंतर को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति से मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया।
=============
courtesy
=============
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india