narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,PM Modi reviews COVID-19 situation
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की, देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 62 दशमलव सात आठ प्रतिशत हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने देश के विभिन्न भागों की स्थिति और विभिन्न राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। श्री मोदी ने सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने और इसके संक्रमण का फैलाव रोकने के प्रयास निरंतर किए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह बात दोहराई कि इस बारे में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने दिल्ली में महामारी की स्थिति पर नियंत्रण करने में केंद्र, राज्य सरकार और स्थानीय प्राधिकरणों के प्रयासों की सराहना की। श्री मोदी ने निर्देश दिया कि अन्य राज्य सरकारों को भी समूचे एनसीआर क्षेत्र में कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम करने के लिए ऐसा ही दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या पांच लाख को पार कर गई है। अभी तक पांच लाख 15 हजार 386 व्यक्ति इस महामारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 19 हजार 873 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए और इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 62 दशमलव सात आठ प्रतिशत पर पहुंच गई।
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,PM Modi reviews COVID-19 situation