• Sun. May 19th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने का आह्वान किया

primeminister of india,narendra modi,naerndra modi news,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने का आह्वान कियाप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोविड के बाद की स्थितियों को देखते हुए देश अब नियंत्रण और निर्देश के दौर से निकलकर प्‍लग एण्‍ड प्‍ले या‍नी लगाओ और चलाओ के दौर में आ गया है। कोलकाता में भारतीय वाणिज्‍य संघ के 95वें वार्षिक सत्र को कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश कई मोर्चो पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। आत्‍मनिर्भर भारत का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश इन चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भरता पिछले छह वर्षों के दौरान सरकार की नीतियों के केन्‍द्र में रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना का संकट पूरी दुनिया में बना हुआ है। पूरी दुनिया इससे लड़ रही है। कोरोना वॉरियर्स के साथ हमारा देश इस लड़ाई में जरा भी पीछे नहीं है। लेकिन इन सबके बीच हर देशवासी अब इस संकल्‍प से भी भरा हुआ है कि इस आपदा को अवसर में परिवर्तित करना है। इससे हमें देश का बहुत बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट भी बनाना है। ये टर्निंग प्‍वाइंट क्‍या है आत्‍मनिर्भर भारत।

आयात में कमी लाने की आवश्‍यकता का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्‍न सुधारों के जरिए देश में उत्‍पादन को बढ़ावा दिया गया है। अपने वोकल फॉर लोकल नारे का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बेहतर विकास का मार्ग प्रशस्‍त होगा।

कृषि उत्‍पादों और आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम में संशोधनों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनसे किसानों को बेहतर बाजार उपलब्‍ध हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि एग्रीकल्‍चर इकोनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्‍त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी मिल गई है। किसानों और इंडस्‍ट्री के बीच पार्टनरशिप का जो रास्‍ता खोला गया है, इन फैसलों ने किसान को एक प्रोडयूसर के रूप में और उसकी उपज को एक प्रोडक्‍ट के रूप में पहचान दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बैंकिंग सेवाएं उन लोगों तक पहुंची हैं जिनके पास पहले यह नहीं थीं। प्रधानमंत्री ने क्लस्‍टर आधरित बाजार के विकास से संबंधित फैसले का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इससे स्‍थानीय उत्‍पादों को बेहतर बाजार मिल सकेगा।
==============
Courtesy
===============
primeminister of india,narendra modi,naerndra modi news,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *