todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,finance minister,nirmala sitaraman
वित्तमंत्री ने आधार के माध्यम से तत्काल निशुल्क ई-पैनकार्ड जारी करने की सुविधा का शुभारंभ किया वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कर-दाताओं को तत्काल पैन नम्बर आवंटित करने की सुविधा देने वाली सुविधा का विधिवत् शुभारंभ किया। यह सुविधा ऐसे आवेदकों को मिलेगी जिनके पास वैध आधार संख्या के साथ-साथ आधार से जुडा पंजीकृत मोबाइल फोन नम्बर भी होगा। आवंटन की प्रक्रिया में कागज का इस्तेमाल नहीं होगा और आवेदक को नि:शुल्क इलेक्टॉनिक पैन या ई-पैन आवंटित किया जाएगा। आयकर विभाग ने आधार नम्बर वाले आवेदकों को तत्काल पैन नम्बर आवंटित करने की सुविधा 12 फरवरी को परीक्षण के तौर पर शुरू की थी। तब से 25 मई तक छह लाख 77 हजार पैन नम्बर हाथोंहाथ आवंटित किए गए हैं और इसमें करीब दस मिनट का समय लगा है।
कर-दाताओं को आयकर विभाग ने अब तक कुल 50 करोड 52 लाख पैन नम्बर आवंटित किए हैं जिनमें से 49 करोड 39 लाख व्यक्तिगत आयकरदाता और 32 करोड 17 लाख आधार से जुडे करदाता हैं। हाथोंहाथ पैन नम्बर प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक को आयकर विभाग की ई-फाईलिंग वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नम्बर उपलब्ध कराना होता है। इसके बाद उन्हें पंजीकृत मोबाइल फोन पर प्राप्त ओ टी पी को भेजना होगा। इसके साथ ही पैन नम्बर आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी है और पन्द्रह डिजिट वाला पावती नम्बर आवेदक को दे दिया जाएगा है। अगर आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति का पता करना हो तो वह आधार नम्बर भेजकर इसकी जानकारी हासिल कर सकता है।
==============
Courtesy
=============
todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,finance minister,nirmala sitaraman