(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
ऑपरेशन समुद्र सेतु – ‘आईएनएस मगर’ भारतीय नागरिकों को लेकर माले, मालदीव से रवाना हुआभारतीय नागरिकों को माले, मालदीव से लाने के लिए भारतीय नौसेना का दूसरा जहाज, ‘आईएनएस मगर’ लोगों को लाने का कार्य पूरा करते हुए माले, मालदीव से रवाना हो गया है।
‘वंदे भारत’ मिशन के तहत ऑपरेशन समुद्र सेतु के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना ने मालदीव से भारतीय नागरिकों के लाने के दूसरे चरण के लिए ‘आईएनएस मगर’ को तैनात किया है। पहले चरण में, ‘आईएनएस जलश्वा’ ने 10 मई, 2020 को मालदीव में फंसे कुल 698 भारतीयों नागरिकों को निकाला था।
माले में भारी बारिश के कारण परिस्थितियां कठिन हो गई थी, फिर भी जहाज ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की थी। जहाज में कुल 202 लोग सवार हुए जिसमें 24 महिलाएं, दो गर्भवती महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। तमिलनाडु के रहने वाले एक, पुरूष का पैर टूटा हुआ है।
8 मई को अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार, लाए गए सभी लोगों की चिकित्सकीय जांच की गई थी, उनके सामान को कीटाणुरहित कर दिया गया था और विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार उन्हें परिचय पत्र (आईडी) भी आवंटित किए गए थे।
लोगों को लाने की इस प्रक्रिया के तहत, ‘आईएनएस मगर’ आज शाम कोच्चि के लिए रवाना किया गया।
===============
Courtesy
===============
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india