(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
विदेशियों को जारी किए गए सभी मौजूदा वीजा और इमिग्रेशन चेक पोस्ट के जरिए भारत आने वाले सभी यात्रियों का ट्रैफिक, कुछ श्रेणियों को छोड़कर 3 मई 2020 तक निलंबित रहेगादेश में जारी कोविड-19 प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने विदेशियों को जारी किए सभी मौजूदा वीजा (राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट श्रेणियों को छोड़कर) के निलंबन को 3 मई 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
एमएचए ने आगे निर्देश दिया है कि 107 इमिग्रेशन चेक पोस्टों में से किसी के भी जरिए भारत आने वाले सभी यात्रियों का ट्रैफिक 3 मई 2020 तक निलंबित रहेगा। हालांकि इस तरह का कोई भी प्रतिबंध किसी सामान और जरूरी या गैर-जरूरी आपूर्ति ले जाने वाले गाड़ियों, विमानों, जहाजों, वाहनों, ट्रेनों आदि पर लागू नहीं होगा। उनके चालक दल, नाविक, ड्राइवर, सहायक, क्लीनर आदि को कोविड-19 के लिए पूर्ण मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
===============
courtesy
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india