Jun 05 2016
मुम्बई: वरिष्ठ अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का शनिवार को उनके मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया. लम्बे समय से बीमार चल रहीं सुलभा 79 साल की थी.
उन्होंने मराठी और हिंदी रंगमंच के अलावा मराठी और हिंदी की कई फिल्मों में भी काम किया.
इनमें तमन्ना, विरासत, याराना, खून भरी मांग और इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई सफल फिल्मों के नाम शामिल हैं.
अभिनेत्री रीमा लागू ने बीबीसी से बातचीत में बताया, “उनके निधन से मराठी -हिंदी रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है. मराठी रंगमंच में उन्होंने बहुत काम किया है. सुलभा जी ने अविष्कार नाम की एक संस्था बनाई थी जहां ख़ास तौर से छोटे बच्चों के लिए संगीतमय नाटक बनाने और उन्हें सिखाने का काम करतीं थीं.”
उन्होंने कहा, “वो आख़िरी तक अपने इस काम में मग्न रहीं. वो अपने काम के लिए बेहद समर्पित और अनुशासित थी. अपने काम से शुरू से ही उन्हें लगाव रहा, उनकी बातों से मैं बहुत सीखती थी.”
courtesy