(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए नवाचारी और प्रौद्योगिकी आधारित समाधान साझा करने को कहा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(narendra modi) ने लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान साझा करने को कहा है। श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि बहुत से लोग कोविड-19 से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान साझा कर रहे हैं।
उन्होंने इसे माई जीओवी पोर्टल पर साझा करने की अपील की और कहा कि इन प्रयासों से काफी लोगों को मदद मिल सकती है। श्री मोदी(narendra modi) ने कहा कि स्वस्थ विश्व के लिए नवाचार का उपयोग होना चाहिए।
माई जीओवी पोर्टल ने एक बयान में कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नवाचारी समाधान, जैवसूचना विज्ञान, आंकडें और अनुप्रयोग साझा किये जा सकते हैं । पोर्टल ने कहा है कि दिये गये समाधानों का मूल्यांकन किया जाएगा और चयनित समाधानों को समुचित पुरस्कार दिया जायेगा(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
============
courtesy