(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
ईरान से लाए गए 236 भारतीय आज जैसलमेर पहुंचे। इटली में फंसे 218 भारतीय भी मिलान से नई दिल्ली लाए गए | ईरान से एयर इंडिया के दो विमानों से आज सुबह 236 भारतीयों को जैसलमेर लाया गया। इन सब को शुरूआती जांच के बाद सेना के चिकित्सा निगरानी केन्द्र में रखा गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने कहा कि ये भारतीय नागरिक ईरान में वायरस की जांच में संक्रमण-मुक्त पाए गए थे। जैसलमेर में सेना के एक केन्द्र में कम से कम 14 दिन तक इन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। कर्नल घोष ने यह भी कहा कि सेना ने जोधपुर में भी एक निगरानी केन्द्र स्थापित किया है।
उधर, कोरोना ग्रस्त इटली के मिलान से 211 छात्रों सहित कुल 218 भारतीय भी आज सुबह एयर इंडिया के विमान से नई दिल्ली लाए गए। विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन ने बताया कि इन सभी को 2 सप्ताह तक अलग-थलग रखा जाएगा। इन्हें राष्ट्रीय राजधानी के छावला शिविर स्थित आईटीबीपी के पृथक स्वास्थ्य निगरानी केंद्र ले जाया गया है। श्री मुरलीधरन ने सहयोग के लिए इटली सरकार की सराहना की।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
============
courtesy