(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,wuhan,corona virus
भारत चिकित्सा उपकरणों और राहत सामग्री से भरा विमान चीन के वुहान भेजेगा
भारत चीन में चिकित्सा उपकरणों और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान के लिए आज एक परिवहन विमान भेजेगा। वापसी में यह विमान चीन से स्वीकृति मिलने के बाद भारतीय विमान कल वुहान से 120 लोगों को वापस लाएगा। इनमें 80 भारतीय नागरिक और पड़ोसी देशों के 40 लोग शामिल हैं। विदेश मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वुहान के लिए भारत से आज उड़ान प्रस्तावित है और वहां से 27 फरवरी को लोगों की वापसी होगी।
इससे पहले, यह परिवहन विमान 20 फरवरी को भेजा जाना था लेकिन इसके लिए चीन की अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही थी। चीन की जरूरतों के अनुसार इस परिवहन विमान से दस्ताने, सर्जिकल मास्क, फीडिंग एंड इनफ्यूजन पम्प और डीफिब्रिलेटर भेजे जाने हैं।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,wuhan,corona virus
=========
courtesy