(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में हुनर हाट के अवसर पर शिल्पकारों से भेंट की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में हुनर हाट देखने गए। उन्होंने वहां भाग ले रहे शिल्पकारों से भेंट की और इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। एक ट्विट में श्री मोदी ने कहा कि हाट में देशभर से आए शिल्पकारों की भागीदारी ने इसे एक महत्वपूर्ण स्थान बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाट में हस्तशिल्प, कालीन, वस्त्र और मजेदार व्यंजनों की बेहतरीन किस्में प्रदर्शित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हुनर हाट ने बहुत से प्रतिभाशाली कारीगरों को एक मंच प्रदान किया है। श्री मोदी ने कहा कि हुनर हाट शिल्पकारों को रोजगार देने के साथ ही देश की लुप्त हो रही पारंपरिक विरासत को संरक्षित रखने तथा उन्हें बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस हाट में देशभर के उस्ताद शिल्पकार और कारीगर भाग ले रहे हैं, जिनमें कई महिला शिल्पकार भी शामिल हैं। यह हाट इस महीने की 23 तारीख तक चलेगा।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
=========
courtesy