mp news,mpcm news,mpcm,kamal nath,mp bjp,shivrajsing chouhan,bhopal news
देश के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है कांग्रेस ? : राकेश सिंह
भोपाल। कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार अपने नेताओं को सम्मान दे, इस बात से किसी को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसके लिये देश के महापुरुषों को अपमानित किया जाए, यह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। समझ में नहीं आता कि कांग्रेस और उसके नेताओं को देश के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों है? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को प्रशासन द्वारा हटाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कही।
श्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस जब से प्रदेश में सत्ता में आई है, उन महापुरुषों की प्रतिमाओं को निशाना बना रही है, जिन्होंने इस देश के लिये अपना सर्वस्व लुटा दिया था। अपनी इस कार्ययोजना के चलते सबसे पहले राजधानी भोपाल में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा को निशाना बनाया गया। पहले व्यवस्थागत कारण बताकर प्रतिमा हटा दी गई, बाद में एक कांग्रेस नेता की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। उसके बाद रात के अंधेरे में प्रशासन ने सौंसर में वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटा दिया। उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी ने जीवन भर मुगलों से लोहा लेते हुए हिन्दवी स्वराज की पुर्नस्थापना के प्रयास किए और इसी उद्देश्य के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। श्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यह बात स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश में एक परिवार के अलावा भी ऐसे नेता और महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने इस देश, यहां की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है। श्री सिंह ने कहा कि देश के महापुरुषों का अपमान शर्मनाक और असहनीय है तथा भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर कांग्रेस सरकार को अपने इन कुत्सित इरादों में सफल नहीं होने देगी।mp news,mpcm news,mpcm,kamal nath,mp bjp,shivrajsing chouhan,bhopal news