• Sat. Apr 20th, 2024

एनआईए ने बर्खास्त पुलिस उपाधीक्षक दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी के संबंध में कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – एनआईए के एक दल ने गिरफ्तार किए गए पुलिस उप-अधीक्षक दविंदर सिंह और आतंकी गुटों के साथ उसके कथित संबंधों के सिलसिले में कश्‍मीर में कई स्‍थानों पर छापे मारे हैं। दविंदर सिंह को 11 जनवरी को दक्षिण कश्‍मीर में श्रीनगर- जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह दो आतंकवादियों – नवीद बाबू और रफी अहमद को अपनी कार में ले जा रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले में कई स्‍थानों पर ये छापे मारे गए और आज भी ये छापे जारी रह सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन गुट के आतंकवादी आदिल पाला और दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए आतंकी रफी अहमद के घरों पर ये छापे मारे गए।

18 जनवरी को जम्मू कश्‍मीर पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लेने के बाद राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण का यह दूसरा कश्‍मीर दौरा है। एनआईए ने 22 जनवरी को भी इस मामले के सिलसिले में दविंदर सिंह के घर और श्रीनगर में कई अन्‍य स्‍थानों पर छापे मारे थे।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
===============
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.