(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
वुहान से 300 से अधिक भारतीयों को लेकर एयर इंडिआ की विशेष उड़ान सुबह नई दिल्ली पहुंची
चीन में वुहान से 324 भारतीय नागरिकों को ले कर एयर इंडिया की पहली विशेष उड़ान जम्बो-747 आज सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली पहुंची।
यात्रियों में अधिकांश भारतीय विद्यार्थी हैं। वुहान से भारतीय नागरिकों को लेने गये विमान में चिकित्सकों, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अर्द्ध-चिकित्साकर्मियों का दल भी था।
भारत लाये गये यात्रियों को चौदह दिनों तक मानेसर में बनाये गये दो विशेष केन्द्रों में रखा जाएगा। मानेसर केन्द्र का प्रबंधन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं तथा छावला शिविर का प्रबंधन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
पुरुष यात्रियों को मानेसर शिविर में भेजा जाएगा जबकि उनके परिवारों अथवा महिलाओं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के शिविर में रखा जाएगा।
इसके अलावा, कोरोना वायरस से गंभीर रूप से पीड़ित मरीज़ों के लिये दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में पचास बिस्तरों वाला एक केन्द्र बनाया गया है।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,corona virus
============
courtesy