(todayindia)
निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी
दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में चार दोषियों के खिलाफ ताज़ा मृत्य वारेंट जारी किया है। अदालत ने आदेश दिया है कि दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मामले के एक दोषी की दयायाचिका रद्द कर दी थी।(today india news)(today india)(todayindia)गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका को इस सिफारिश के साथ राष्ट्रपति के पास भेजा था कि इसे रद्द कर दिया जाए। 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में शामिल चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह ने कुछ दिन पहले यह दया याचिका दायर की थी।
गृह मंत्रालय ने दया याचिका को रद्द करने के दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल की सिफारिश को बरकरार रखा। उप-राज्यपाल ने कल ही गृह मंत्रालय को मुकेश सिंह की दया याचिका भेजी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने दया याचिका रद्द करने की सिफारिश की थी।
चारों दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को इस महीने की 22 तारीख को तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी थी।(today india news)(today india)(todayindia)
=============
courtesy