• Thu. May 2nd, 2024

लार्डस में बेहद रोमांचक फाइनल में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप का खिताब जीता।(New Zeland vs England)

इंग्‍लैंड ने कल बेहद रोमांचक फाइनल में न्‍यूज़ीलैंड को हराकर पहली बार विश्‍व कप क्रिकेट का खिताब जीता।
इसे कहते हैं रोमांच की पराकाष्‍ठा। 44 साल के विश्‍व कप इतिहास में सबसे रोमांचक फाइनल में दो बार स्‍कोर बराबरी पर छूटने के बाद आखिरकार विजेता का फैसला सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाली टीम के आधार पर हुआ।(New Zeland vs England)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) उतार-चढ़ाव से भरे मैच में न्‍यूजीलैंड को आठ विकेट पर 241 रन पर रोकने के बाद, मेजबान टीम भी इसी स्‍कोर पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच बेन स्‍ट्रोक्‍स ने 84 रन की शानदार पारी खेल मैच को टाई कराया। सुपरओवर में इंग्‍लैंड ने 15 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम भी 15 रन ही बना सकी। आखिरी गेंद पर न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन गुप्टिल दूसरा रन लेने में रनआउट हो गये। इसके बाद मैच में 24 चौके लगाने वाली इंग्‍लैंड की टीम को विजेता घोषित किया गया। न्‍यूजीलैंड की टीम मैच में 16 चौके ही लगा सकी। इसी के साथ चौथी बार फाइनल खेल रही अंग्रेज टीम का खिताबी इंतजार भी खत्‍म हुआ।(New Zeland vs England)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
===============
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.