• Sat. Apr 27th, 2024

कंप्यूटर बाबा(computer baba) ने नर्मदा(narmada) नदी के दौरे के लिए हेलीकाफ्टर माँगा |(todayindia)

कंप्यूटर बाबा(computer baba) ने मंगलवार को नर्मदा , शिप्रा एवं मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया | पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा की वे नर्मदा नदी का दौरा करना चाहते है | इसके लिए राज्य सरकार हेलीकाफ्टर उपलब्ध करवाए | जिससे वह नर्मदा तटों पर अतिक्रमण और अवैध खनन का जायजा ले(todayindia) सके | पैदल जायेंगे तो अधिक समय लगेगा | कंप्यूटर बाबा(computer baba) ने कहा की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा को बचाने की कमान संतो को सौंपी है | अब नर्मदा को जीवन दान दिया जायेगा | नर्मदा को बचाने के लिए सेना का भी गठन किया जायेगा | कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह(digvijay singh) , मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क एवं अध्यात्म मंत्री पीसी शर्मा मौजूद थे | नदी न्यास के अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद कंप्यूटर बाबा(computer baba) ने कहा की नर्मदा के संरक्षण के लिए रोड मैप तैयार करेंगे | नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए न्यास काम करेगा | (todayindia)
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क एवं अध्यात्म मंत्री पीसी शर्मा ने बताया की न्यास नदियों के संरक्षण का कार्य करेगा | जन-मानस की आध्यात्मिक , सामाजिक , आर्थिक एवं पर्यावरणीय आकांक्षाओं का भी ध्यान रखेगा | न्यास में १६ सदस्य होंगे कंप्यूटर बाबा(computer baba) ने नर्मदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है | टोल फ्री नंबर ११ जून से शुरू होगा |(todayindia)



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.