• Fri. Apr 26th, 2024

कैबिनेट / मोदी सरकार सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण(Reservation)देगी(todayindia)

(todayindia)माेदी सरकार ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण (Reservation)देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। आरक्षण(Reservation) लागू कराने के लिए सरकार को संविधान संशोधन विधेयक पारित कराना होगा, जो मंगलवार को पेश किया जा सकता है।(todayindia)(todayindia)
आरक्षण का कोटा 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 59.5 प्रतिशत किया जाएगा 8 लाख रुपये से कम सालाना आमदनी वाले आरक्षण के दायरे में आएंगे |
इस पर सियासी प्रतिक्रयाओं का दौर भी शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- चुनाव के पहले भाजपा सरकार संसद में संविधान संशोधन करे। हम सरकार का साथ देंगे। नहीं तो साफ हो जाएगा कि ये मात्र भाजपा का चुनाव के पहले का स्टंट है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पहले जाति आधारित जनगणना की जाए।
(todayindia)
=======================
Courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.